छतरपुर-बुंदेलखंड की तरफ बढ़ता फिल्म इंडस्ट्री का रुझान
बुंदेलखंड (Bundelkhand) में अब फिल्मी दुनिया का रुझान बढ़ता जा रहा है खजुराहो में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल के बाद जब फिल्मी दुनिया की नजर बुंदेलखंड की संस्कृति और विरासत पर पड़ी तो फिल्मी दुनिया के सितारों ने बुंदेलखंड की ओर रुख करना शुरू कर दिया छतरपुर जिले में एक कॉमेडी और हॉरर फिल्म "सिहरन" की शूटिंग चल रही है यह फिल्म बुंदेलखंड (Bundelkhand) की पान किसानी एवं पान की तस्करी पर आधारित है इस फिल्म की शूटिंग में मुंबई के कई नामी फिल्मी कलाकार शामिल होने बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में आ रहे हैं इस फिल्म का मुख्य केंद्र गढ़ीमलहरा हैं क्योंकि यहाँ पर पान की किसानी एंव व्यापार व्यापक पैमाने पर होता है इसके अलावा आसपास सहित जिले एवं बुंदेलखंड (Bundelkhand) के कई इलाकों ने इस फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए है और यह फिल्म आगामी दिनों में थिएटर पर रिलीज होगी इस फिल्म के निर्देशक हरि चौरसिया है जिन्होंने इस पूरे फिल्म को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है !
0 टिप्पणियाँ