नोट बंद कराने और छपवाने का कोई लाभ नहीं मिला: अखिलेश
चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चित्रकूट (Bundelkhand) के बरौंधा में चुनावी सभा में भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा ऐसी पहली सरकार है, जिसने खुद नोट बंद कराए और फिर छपवाए भी, लेकिन देश को कोई फायदा नहीं हुआ।
समाजवादी सरकार ने यूपी में ऐसी सड़कें बनवाईं, जिसमें हवाई जहाज उतर जाते हैं। एमपी में 20 साल तक राज करने के बाद भाजपा ने एक भी ऐसी सड़क नहीं बनाई। कहा कि कांंग्रेस का इतिहास धोखा देना रहा है। एमपी में हमारे एक विधायक ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, लेकिन कांग्रेस अपनी ही सरकार नहीं बचा पाई थी।
चित्रकूट मप्र विधानसभा से सपा के प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में बरौंधा में आयोजित जनसभा में सपा प्रमुख ने कहा कि महंगाई इतनी है कि एक हजार 1500 रुपये में गरीब का गुजारा नहीं चल रहा। कहा कि जाति जनगणना को कांग्रेस की सरकार ने ही रोका था। यूपी में सपा की सत्ता आने के बाद अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म करेंगे।
0 टिप्पणियाँ