Banner

Mahoba News: कांग्रेस ने बिछाई सियासी बिसात, दो युवा चेहरों का बढ़ा कद

Mahoba News: कांग्रेस ने बिछाई सियासी बिसात, दो युवा चेहरों का बढ़ा कद

Bundelkhand news, mahoba, congress, politician , politics , rahul gandhi, national cogress party , bundelkhand24x7


महोबा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। पार्टी की जमीन मजबूत करने के लिए जिले के दो युवा चेहरों को देप्रश संगठन में महासचिव बनाकर सोशल इंजीनियरिंग को साधने की कोशिश की है। विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से महोबा सीट के प्रत्याशी रहे सागर सिंह व निर्वतमान कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बृजराज अहिरवार को महासचिव बनाया है।

लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही माह का समय शेष है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजयराज की टीम में महोबा जिले के दो युवाओं को जगह देकर महोबा-हमीरपुर संसदीय सीट पर भी पार्टी की मजबूती पर जोर दिया गया है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की गई है। प्रदेश संगठन की ओर से इसकी सूची जारी की गई है। जिसमें बृजराज अहिरवार व सागर सिंह को संगठन में प्रदेश महासचिव के रूप में शामिल किया गया है। सागर सिंह बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूम में अपना दमखम दिखा चुके हैं जबकि बृजराज सिंह को जिला संगठन का खासा अनुभव है। अब जिले के ये दोनों नेता प्रदेश स्तर की राजनीति कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की जमीन मजबूत करने का काम करेंगे। शीर्ष नेतृत्व के फैसले से जिला कांग्रेस कमेटी में खुशी का माहौल है। कांग्रेसियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें:


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ