Lalitpur News:पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे महरौनी-गौना नाराहट मार्ग का शिलान्यास
ललितपुर (Bundelkhand) महरौनी विधानसभा क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित जर्जर महरौनी-गौना नाराहट मार्ग का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। एक अरब सात करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क की शासन से स्वीकृति के बाद निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। अब इस सड़क का निर्माण कार्य की नींव रखने के लिए सूबे के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद 18 नवंबर को जनपद में आएंगे। इसके साथ ही अन्य कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे।
तहसील मुख्यालय महरौनी से नाराहट होकर गौना हाइवे मार्ग से जोड़ने वाली 30 किलोमीटर की सड़क लंबे समय से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गई थी। हालत यह थी कि सड़क से बारिश के मौसम में चार पहिया तो दूर दो पहिया वाहनों की निकासी करना तक मुश्किल हो गया था। लोगों को 60 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आवाजाही करना पड़ रही थी।
समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने शासन को सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक अरब सात करोड़ रुपये से निर्माण करने की स्वीकृति दे दी थी, जिसके बाद इसकी निर्माण को निविदा प्रक्रिया शुरु हो गई थी। अब निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।
18 नवंबर को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का कार्यक्रम तय हुआ है। वह महरौनी-नाराहट गौना मार्ग का शिलान्यास करेंगे।
- वीपी सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड
0 टिप्पणियाँ