रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में कार्य ने पकड़ी तेजी, सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ तेज
ललितपुर (Bundelkhand)। रेलवे स्टेशन जल्द की नये लुक में दिखाई देगा। यहां पर विकास कार्य प्रारंभ हो गए हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में अधूरे पड़े कार्यों में तेजी आ गई है। एक पखवाड़े पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान जल्द अधूरे कार्य को पूरे करने की हिदायत दी थी जिसके चलते ठेकेदार ने कार्य में तेजी कर दी है।
रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत विकास कार्य प्रस्तावित हैं। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों का विस्तार किया गया। साथ ही स्टेशन अधीक्षक व यात्रियों के लिए आधुनिक प्रतीक्षालय का निर्माण हो रहा है। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को नया लुक दिया जा रहा है जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। मुख्य द्वार के बाहर तीन सेट निर्माण की भी योजना है। भव्य द्वार भी बनाया जाएगा। हालांकि अभी कार्य पूरा होने में समय लगेगा, लेकिन मंडल रेल प्रबंधक के औचक निरीक्षण में ठेकेदार को दी गई हिदायत के बाद कार्य में तेजी दिखाई दे रही है।
रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप दिया जा रहा है, इसके लिए निर्माण कार्य चल रहे हैं। जल्द ललितपुर रेलवे स्टेशन नये लुक में दिखाई देगा।
मनोज कुमार, पीआरओ डीआरएम ललितपुर
0 टिप्पणियाँ