Banner

Jhansi News: पीएम के दौरे की तैयारियां का जायजा लेने कल आएंगे उप मुख्यमंत्री

Jhansi News: पीएम के दौरे की तैयारियां का जायजा लेने कल आएंगे उप मुख्यमंत्री

Bundelkhand News, jhansi news, PM , narendra modi , bundelkhand 24x7  modi ,


झांसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित झांसी दौरे को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दीं गईं हैं। प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा, उनका निरीक्षण करने के लिए 10 नवंबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी आएंगे। इस दौरान वे पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 नवंबर को झांसी दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही झांसी और ललितपुर जिले की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। स्थानीय स्तर पर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जारी हैं। लेकिन, अब शासन स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दीं गईं हैं। परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने शुक्रवार को सुबह पौने ग्यारह बजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी आएंगे। पुलिस लाइन से वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और शाम चार बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। डिप्टी सीएम पांच घंटे से अधिक समय तक झांसी में रहेंगे।

इनका होगा लोकार्पण और शिलान्यास

झांसी। माना जा रहा है प्रधानमंत्री झांसी में बनने वाले बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का शिलान्यास करेंगे। जबकि, इंक्यूबेशन सेंटर, स्पेस म्यूजियम, जीआईसी मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल कार पार्किंग, स्मार्ट पैथोलॉजी केंद्र व 500 बेड के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। वहीं, ललितपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा बल्क ड्रग पार्क व हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ