Jalaun News: लोक अदालत की सफलता के लिए सार्थक प्रयास करें अधिकारी
उरई। आगामी लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य एवं बीएसएनएल के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जिला दीवानी न्यायालय परिसर में हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे महेंद्र कुमार रावत ने कहा कि नौ दिसंबर को होने वाली लोक अदालत के लिए सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। अधिकारियों ने सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने एडीएम वित्त संजय कुमार से अपेक्षा की कि वह विभिन्न उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लंबित वादों को चिन्हित कराकर जल्द इनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराए। उन्होंने सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार से कहा कि वह अपने स्तर से सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को इस आशय का निर्देश निर्गत करें कि वे विभिन्न न्यायालयों से निर्गत सम्मन, नोटिसों का तामीला शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, क्योंकि यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कतिपय थानों से सम्मन, नोटिसों का तामीला सही ढंग से नहीं कराया जाता है। एसीएमओ डॉ. एसडी चौधरी से अपेक्षा की कि वह आशा वर्करों की होने वाली नियमित बैठकों में राष्ट्रीय लोकअदालत के आयोजन का प्रचार कराए जाने के लिए निर्देशित करें। एआरटीओ विनय पांडेय और बीएसएनएल के अभियंता एके सिंह से ऐसे मामलों को चिह्नत करने व आवयश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा।
0 टिप्पणियाँ