Jalaun News: प्रदर्शन करके आप नेताओं ने मांगी भीख
उरई। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद भीख मांगकर चंदा इकट्ठा किया। जो पीएम को चेक के माध्यम से भेजा जाएगा। रविवार को आम आदमी पार्टी की पंचायत प्रकोष्ठ और यूथ विंग ने घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया। जिलाध्यक्ष विनय चौरसिया ने बताया कि अडानी के लिए देश की संपत्ति को लूटने का काम मोदी सरकार कर रही है। जो देश की जनता का पैसा लूटकर अडानी को पहुंचा रही है। मांगी गई भीख को पीएम नरेंद्र मोदी के पास भेजा जाएगा। प्रदर्शन में जिला महासचिव धीरेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष बुंदेलखंड प्रभारी पंचायत प्रकोष्ठ दीपशिखा श्रीवास, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग प्रखर बाजपेई , प्रदेश सचिव यूथ विंग मुकेश राजपूत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ