Jalaun News: बंद मिला एक मतदेयस्थल, गैरहाजिर बीएलओ पर कार्रवाई के आदेश
उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राजेश कुमार पांडेय ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने ठाकुर महेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल, विकास भवन, जिला पंचायत परिसर, राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र व एसआर बालिका इंटर कालेज में स्थापित मतदेय स्थल का निरीक्षण कर बूथ लेबल अधिकारी व सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर बूथ लेवल अधिकारी नहीं मिले। वहीं जिला पंचायत परिसर में मतदेय स्थल बंद मिला। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइजर का एसडीएम व जिला कार्यक्रम अधिकारी स्पष्टीकरण लेते हुए संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।
सभी बूथ लेवल अधिकारी, पर्यवेक्षक अपना काम पूरी ईमानदारी से करें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं का नाम जुड़वाना, विस्थापितों का नाम कटवाना एवं नाम सुधार का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची शुद्ध होना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गंभीरता से पालन करना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ