Banner

बांदा में कांग्रेसियों ने की पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की मांग

बांदा में कांग्रेसियों ने की पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की मांग

Bundelkhand News, banda, congress, gas cylinder, subsidy, price, politician, election , bundelkhand 24x7


छत्तीसगढ़ और राजस्थान की चुनावी जनसभाओं में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये करने वादा किया है। प्रदेश की जनता को छला जा रहा है। भाजपा सरकार प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपये करे। यह मांग कांग्रेसियों ने की।

जिला कार्यालय में कांग्रेसियों ने रविवार को बैठक की। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने छत्तीसगढ़ में 500 एवं राजस्थान में 450 रुपये में रसोई गैस सिलेण्डर देने के वचन दिए हैं। कहा कि भाजपा सरकार यदि गैस सिलेण्डर कीमत घटाने का जज्बा रखती है तो उन्हें उत्तर प्रदेश में भी 500 रुपये का गैस सिलेण्डर अभी से कर देना चाहिए। क्योंकि ऐसा करना केंद्र सरकार के हाथ में है। दो तीन महीनों बाद केंद्र के चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश की जनता 1200 रुपये में सिलेण्डर खरीदने को मजबूर है। प्रदेश सरकार को तुरंत फैसला ले लेना चाहिए, जिससे जनता राहत महसूस कर सके। इस मौके पर शोएब रिजवी, अशरफ उल्ला खान, अशोक वधर्न कर्ण, धीरू पाण्डेय, डा. केपी सेन, नाथू राम सेन, वीरेंद्र धुरिया, शब्बीर सौदागर, सोनू मिश्रा रफत खान, शिव बली सिंह, अली बहस, सुकदेव गांधी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ