Banner

Chitrakoot News: मस्जिदों में मानक के विपरीत मिले लाउडस्पीकर

Chitrakoot News: मस्जिदों में मानक के विपरीत मिले लाउडस्पीकर

Bundelkhand news, chitrakoot, masjid, hindu , muslim , speaker, azaan , loudspeaker, bundelkhand 24x7


चित्रकूट। जिले के मस्जिदों में लाउडस्पीकर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जिले की 35 मस्जिदों में पुलिस अधिकारियों ने बजने के दौरान ध्वनि की जांच की। जिसमें 17 स्थानों पर मानक के विपरीत लाउडस्पीकर संचालित पाए गए। सात स्थानों पर लाउड स्पीकर उतरवाए गए। निरीक्षण कार्य में एसपी वृंदा शुक्ला एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम सौरभ यादव, सीओ सिटी हर्ष पांडेय शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ