Banner

Chitrakoot News: चित्रकूट विधानसभा सीट पर 66.52 प्रतिशत मतदान

Chitrakoot News: चित्रकूट विधानसभा सीट पर 66.52 प्रतिशत मतदान

Bundelkhand news, chitrakoot, elections, politics, election commission , bundelkhand 24x7


चित्रकूट/खोही। जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश में विधानसभा के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से बूथों पर लंबी लाइनें लगी रहीं। शाम छह बजे तक चित्रकूट मप्र विधानसभा क्षेत्र में 66.52 प्रतिशत मतदान हुआ। जगदगुरु रामभद्राचार्य समेत डॉक्टर व अन्य वर्ग मतदान करने के लिए सुबह से घरों से निकले। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बड़ी घटनाएं नहीं हुईं।

जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा के लिए शुक्रवार को मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। बूथों पर लंबी लाइनें लगी रहीं। पहली बार मतदान करने वाले युवा व युवतियों में भी उत्साह देखा गया। कई बूथ जंगली इलाके में है, जिससे सुरक्षा के लिए सेना के जवान तैनात रहे। इन बूथों तक जाने में मतदाताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सतना डीएम अनुराग वर्मा व एसपी आशुतोष गुप्ता ने बूथों का निरीक्षण किया। दोपहर एक बजे तक चित्रकूट विधानसभा मेें 43 प्रतिशत मतदान हो गया था। इसके बाद कुछ देर के लिए बूथों में कम मतदाता पहुंचे। दोपहर तीन बजे के बाद फिर से संख्या बढऩे लगी। स्थानीय मतदाताओं का मानना है कि चित्रकूट विधानसभा में कांगे्रस व भाजपा के बीच मुकाबला देखा गया।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ