छपेली, घूमर और मयूर नृत्य से बांधा समां
बांदा। संवाददाता उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंन्द्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत बुन्देलखंड (Bundelkhand) सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन 26 नवंबर तक किया जा रहा है। बुधवार को नवाब टैंक स्थित सरदार बल्लभ भाई पार्क में विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद आरके पटेल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायन से हुई, जिसमें एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति दी गई। राजस्थान के कलाकारों ने तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद उत्तराखंड के कलाकारों ने मनमोहक छपेली नृत्य की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। राजस्थान का घूमर, हरियाणा का फाग तथा उत्तर प्रदेश का मयूर नृत्य प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। यहां क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, संजय काकोनिया, आरसी योगा तथा उषा दुबे, पंकज रावत मौजूद रहे। आज महोबा में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
0 टिप्पणियाँ