Banner

Lalitpur News: झांसी से ललितपुर होते हुए खजुराहो तक आज से चलेगी मेमू

Lalitpur News: झांसी से ललितपुर होते हुए खजुराहो तक आज से चलेगी मेमू

Bundelkhand news, jhansi , lalitpur, khajuraho, memu, train , express, indian railway, bundelkhand 24x7


ललितपुर। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से खजुराहो तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बुधवार से ललितपुर होते हुए यह मेमू ट्रेन खजुराहो जाएगी। सांसद अनुराग शर्मा की पहल पर रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04119 व 04120 खजुराहो टीकमगढ़ विशेष एक्सप्रेस को विस्तारित किया है।

यह है समय सारिणी

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन दोपहर 3:15 बजे चलेगी और 4:21 बजे तालबेहट, शाम 5:30 बजे ललितपुर आएगी। यहां 10 मिनट के स्टापेज के बाद बिरारी होते हुए रात 9:25 बजे खजुराहो पहुंचेगी। 30 नवंबर को सुबह 4 बजे खजुराहो से चलकर 7:10 बजे ललितपुर, 8:26 बजे तालबेहट और 10:45 बजे झांसी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ