Banner

Lalitpur News: रोडवेज डिपो बनकर तैयार, एनओसी का इंतजार

Lalitpur News: रोडवेज डिपो बनकर तैयार, एनओसी का इंतजार

Bundelkhand news, lalitpur, road ways depo, development, bundelkhand 24x7

ललितपुर (Bundelkhand)। जनपद में जल्द ही यातायात कमी से जूझ रहे लोगों को बसों की सुविधा मिल सकती है। शहर के समीपवर्ती ग्राम रोड़ा में नवनिर्मित रोडवेज डिपो बनकर तैयार हो गया है। इसे कार्यदायी संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए टेक्निकल एनओसी का इंतजार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एनओसी मिलने के बाद डिपो सुपुर्द किया जाएगा।

जिले में लगभग पांच दशक से यातायात व्यवस्थाएं बसों की कमी से जूझ रही हैं। वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने जिले को रोडवेज डिपो की सौगात दी थी, जिसके निर्माण के लिए ग्राम रोड़ा में सात एकड़ भूमि लगभग सात करोड़ रुपये में क्रय की गई थी। इसके निर्माण को चार करोड़ 99 लाख रुपये भी जारी किए गए थे, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2015 में जुलाई में शुरु किया गया था। इसे वर्ष 2018 में बनकर तैयार होना था, लेकिन तय समय पर कार्य नहीं हो सका, इससे कई वस्तुओं के दाम बढ़ गए। निर्माण राशि कम पड़ गई। इसके बाद कार्यदायी संस्था द्वारा रिवाइज एस्टीमेट भेजा गया। निर्माण राशि बढ़कर दो गुना हो गई। अब इसका निर्माण दस करोड़ से अधिक राशि से किया जा रहा है। रोडवेज डिपो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसे कार्यदायी संस्था द्वारा विभाग को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए तकनीकी एनओसी के मिलने का इंतजार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डिपो के एक टीम निरीक्षण कर चुकी है, जिसमें कुछ हल्की कमियां पाईं गईं हैं जिन्हें पूरा कर दिया है। अब अंतिम निरीक्षण होगा। इसके बाद डिपो सुपुर्द कर दिया जाएगा।

डिपो में यह बनकर हो गए तैयार

- मुख्य भवन

- कार्यशाला

- कैंटीन

- सफाई रैंप

- पानी की टंकी

- सीसी सड़क

- पेयजल सुविधा को बोरिंग

- बिजली कनेक्शन

डिपो पूरी तरह से बनकर तैयार है। अब टेक्निकल एनओसी का इंतजार किया जा रहा है। एक सप्ताह में टीम द्वारा निरीक्षण के बाद एनओसी मिल जाएगी। साथ ही डिपो को विभाग के सुपुर्द किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ