9 अक्टूबर को जारी हो गई थी आदर्श आचार संहिता
दतिया: कस्बे में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद ही विभिन्न शिला पट्टिकाओं को ढंकने का काम शुरू किया गया था। प्रशासन का दावा था कि तीन दिन के अंदर जिले में यह शिला पट्टिका पूरी तरह से ढंक जाएंगीं और होर्डिंग हटा दिए जाएंगे। लेकिन भांडेर (Bundelkhand) कस्बे में अभी भी कई जगह शिला पट्टिका लगी हुई नजर आ रहीं हैं। जिन्हें ढंका नहीं गया है।
मालूम हो कि 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही प्रदेशभर में आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके बाद तीन दिनों तक जिलेभर में टंगे राजनैतिक दलों के पोस्ट बैनर, अनावरण और शिला ट्टिकाओं को हटाने और ढांकने का काम शुरू किया गया था। यह कार्रवाई तीन दिनों तक यानी 11 अक्टूबर तक चलाई गई। दावा किया गया कि सभी होर्डिंग बैनर और शिलापट्टिकाएं हटा ली गई हैं। लेकिन भांडेर कस्बे में अभी शिलापट्टिका खुली हुई नजर आ रहीं हैं। नगर के भांडेर-दतिया (Bundelkhand) रोड पर बने प्रवेश द्वार पर अभी शिलापट्टिका खुली हुई है। इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नजर आ रहा है।
साभार: दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ