ललितपुर। मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान शुरू होने से पहले सभी राजनैतिक दलों को अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) बनाने थे, लेकिन भाजपा को छोड़ अब तक कोई भी पार्टी अपने एजेंट नहीं बना पाई है। भाजपा भी सिर्फ गरौठा और मऊरानीपुर विधानसभा में ही एजेंटों की तैनाती कर पाई है।
लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का 27 अक्तूबर से पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है, जो नौ दिसंबर तक चलना है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झांसी (Bundelkhand) में चार राष्ट्रीय दल भाजपा, कांग्रेस, बसपा व आप एवं दो प्रदेशीय दल सपा व अपना दल (एस) को प्रत्येक बूथ पर अपना एक बीएलए बनाना था, जो पुनरीक्षण अभियान के दौरान नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने में मदद करता था। लेकिन, इस काम में भाजपा ही आगे रही है। भाजपा ने मऊरानीपुर में 436 और गरौठा में 395 बीएलए बनाए हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी झांसी (District Of Bundelkhand) और बबीना विधानसभा के एजेंट नहीं बनाए जा सके हैं। इसके अलावा अब तक अन्य किसी दल ने अपने एजेंट नहीं बनाए हैं।
0 टिप्पणियाँ