Banner

Chitrakoot News: पेयजल योजनाओं का काम समय से कराएं पूरा

चित्रकूट। प्रदेश के जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने जिले में चल रही पेयजल योजना व सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं के कार्यों की जानकारी ली। शहर के डाकबंगला मेंं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए। किसी काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Bundelkhand news


ये भी पढ़ें... श्री परमहंस महाराज धरकुंडी आश्रम: एक आध्यात्मिक और प्राकृतिक स्थल

सोमवार को राज्यमंत्री ने जिले में पाइप लाइन से गांव-गांव में ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के लिए कार्य गुंता बांध सहित राजापुर क्षेत्र में यमुना नदी से सिलौटा में किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। कहा कि जल्द-जल्द योजनाओं को पूरा किया जाए। इसी के साथ नहरों की सफाई समय से करने लघु सिंचाई विभाग से बनाए जा रहे चेकडैम सहित पानी संरक्षण के लिए चल रहे कार्य को लेकर समीक्षा की। बैठक केे बाद धर्मनगरी पहुंचकर उन्होंने कामदगिरी प्रमुखद्वार पहुंचकर भगवान कामदनाथ के दर्शन किया। इस मौके पर एडीएम सुनंदू सुधाकरण, एलएंडटी कंपनी के अधिकारी जितेंद्र कुमार व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

#BundelkhandNews  #BundelkhandSamachar #BundelkhandKhabar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ