Banner

चित्रकूट: आर के सिंह पटेल द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्रों का लोकार्पण

हमारी नैतिक जिम्मेदारी है अपने आसपास स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना: सांसद

Bundelkhand News


चित्रकूट। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत विकासखंड कर्वी के परसौंजा ग्राम पंचायत व विकासखंड पहाड़ी के सरधुवा ग्राम पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्रों का लोकार्पण सांसद आर के सिंह पटेल ने किया। इन केन्द्रों में ग्राम पंचायत से सूखा तथा गीला कचरा ई-रिक्शा के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा। साथ ही कचरे से खाद का भी निर्माण होगा।

यह भी पढ़े : वर्ल्ड व्हाइट कैन डे पर, चित्रकूट में श्वेत छड़ी का आयोजन

सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया था, वह व्यापक रूप ले चुका है। जिसमें एकल शौचालय निर्माण, सामूहिक शौचालय निर्माण तथा कचरा प्रबंधन सहित स्वच्छता की ओर सभी आवश्यक प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से गांव से शहरों तक नदियों की स्वच्छता तथा पर्यावरण की स्वच्छता के लिए वृहद पौधरोपण सरकार द्वारा कराया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में आरसीसी केन्द्रों की स्थापना कराकर गांव की स्वच्छता के लिए इन केन्द्रों में कचरा का प्रबंध होगा। सभी परिवारों से सांसद ने निवेदन करते हुए कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास स्वच्छ वातावरण का स्वयं निर्माण करें। जिससे बीमारियों का भी खतरा कम होगा। हमें घर में बने शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान दोनों ग्राम पंचायत में पहुंचे सभी लाभार्थियों को डस्टबिन वितरण किया गया।


इस मौके पर एडीओ पंचायत रूपनारायण सिंह, प्रेमचंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सरधुवा कमलेश प्रजापति, ऋषिकेश सिंह, पूर्व प्रधान ज्ञानेश्वर पाण्डेय, छोटा निषाद, जय प्रकाश सिंह, मधुसूदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, श्री कांत, प्रधान परसौंजा राजा श्रीवास, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, आशीष रघुवंशी, समाजसेवी शिवाकांत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ