प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित आखर उत्तर प्रदेश महोत्सव (अपनी भाषा अपने लोग ) लखनऊ मैं अवधी बुंदेली और बृज की लोक कला संस्कृति और साहित्य के विषय में...
प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित आखर उत्तर प्रदेश महोत्सव (अपनी भाषा अपने लोग ) लखनऊ मैं अवधी बुंदेली और बृज की लोक कला संस्कृति और साहित्य के विषय में दो दिवसीय सेमिनार में डॉ बहादुर सिंह परमार डॉ सरोज गुप्ता , सुमित दुबे एवं बुन्देली झलक के संस्थापक गौरीशंकर रंजन बुंदेलखंड की लोक कला संस्कृति (Bundelkhand Lok kala Or Sanskriti) का प्रतिनिधित्व करने लखनऊ पँहुचे । बुंदेलखंड के लोक जीवन में कला,संस्कृति और साहित्य का समावेश एवं बुन्देली संस्कृति की सुंदरता और उनकी जीवन शैली के साथ बुंदेलखंड के लोक जीवन में सामाजिक समरसता पर चर्चा हुई ।
यह भी पढ़े: चित्रकूट हेलीपोर्ट: पर्यटन के लिए खुशखबरी, बुंदेलखंड में नयी उड़ान का आगाज़
Bundelkhand Lok kala Or Sanskriti: उत्तर प्रदेश में एक अद्वितीय प्रदर्शन |
बुंदेलखंड में जन्म से लेकर मृत्यु तक हर ऐसे मौके पर समाज के हर वर्ग का एक दूसरे के प्रति परस्पर प्रेम, सौहार्द और एक दूसरे की मदद करना जीवन का अभिन्न अंग है। बुंदेलखंड के लोक जीवन में ग्राम देवताओं या लोक देवताओं में आस्था । बुन्देलखण्ड में हरदौल तथा कारसदेव आदि के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया की ऐसे महामानव जो मनुष्य होकर भी देवताओं की तरह पूजे जाते है।
हैं बुंदेलखंड उत्सवों का प्रदेश है यहां हर उत्सव में लोकगीत और लोकनृत्य समाहित हो जाता है । बुंदेलखंड के लोग जीवन में लोकगीत और लोकनृत्य के महत्व पर चर्चा हुई , जातिगत लोक गीत एवं लोक नृत्य राई, धुबियायी, रावला, काछियाई जनमानस को कैसे जोड़ते हैं ? बुंदेलखंड के लोक जीवन में लोक कथायें - लोक गाथायें अपनी लोक संस्कृति की परिचायक है उनकी रचनात्मकता कैसे पूरे समाज को एक सूत्र में बांधती हैं।
बुंदेलखंड के लोक जीवन में खानपान की चर्चा करते हुए विद्वानों ने बताया
यूं तो पूरे भारत के अलग-अलग भागों में अलग-अलग प्रदेशों में खानपान में भी विविधता है लेकिन बुंदेलखंड के खानपान में क्या विशेषता है ?
आवें इतै पाहुनें तौ पलकन पै पारे जावें ।
जौ लौ कछू न खा लें तौ लौ खालें उतर न पावें ।।
मुरका देत स्वाद कछु मुरका खट्टी कढ़ी करी है।
अरु बुंदेली बरा - बरी की नहिं कउँ बराबरी है ।।
बुंदेली के लोक साहित्य की अगर बात करें तो बुंदेली के महाकवि ईसुरी के बारे में अगर चर्चा ना हो तो बहुत कुछ अधूरा सा लगता है। बुंदेली साहित्य में फाग साहित्य का एक युग रहा है जिसे ईसुरी की चौकड़िया फाग से जाना जाता है।सुमित दुबे ने ईसुरी की चौकड़िया गाकर दर्शक श्रोताओं का मन मोह लिया ।
चलती बेर नजर भर हेरो,
मन भर जाबे मेरो
मिला लेब आंखन से आँखें,
घूँघट तना उकेरो,
टप टप अन्सुआन गिरे नैन सो,
चिते चिते मुख तेरो
इसुर कात बिदा की बेला होत विधाता डेरो
चलती बेर नजर भर हेरो,
मन भर जाबे मेरो I
यह भी पढ़े: शबरी जल प्रपात, चित्रकूट: बुंदेलखंड (Bundelkhand) के प्राकृतिक सौन्दर्य का
प्रतीक
0 टिप्पणियाँ