Banner

भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन फॉर्म

टीकमगढ़: विधानसभा चुनाव के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है। सोमवार को खरगापुर और टीकमगढ़ विधानसभा के भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फार्म जमा किए। इसके अलावा टीकमगढ़ (Bundelkhand) विधानसभा के लिए करीब आधा दर्जन प्रत्याशियों नामांकन फार्म आज खरीदे हैं।

Bundelkhand News


जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज जिले की विधानसभा 47 खरगापुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने अपना नामांकन फार्म रिटर्निंग अधिकारी को जमा किया। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी को शपथ पत्र दिया। जिसे उन्होंने अधिकारी के सामने पढ़कर सुनाया।

इसके अलावा विधानसभा 43 टीकमगढ़ (Bundelkhand) से भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी गोस्वामी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी संजय दुबे के पास नामांकन फार्म जमा किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कौशल किशोर भट्ट, एडवोकेट राजेंद्र सिंह बुंदेला उनके साथ मौजूद रहे।

एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ (District Of Bundelkhand) विधानसभा के लिए अब तक कुल आठ नामांकन फार्म खरीदे गए हैं। आज पहला नामांकन फॉर्म भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी गोस्वामी ने जमा किया है। इसके अलावा आज खरगापुर विधानसभा से अजय सिंह यादव ने नामांकन फार्म खरीदा है।

इसके पहले आज उन्होंने समर्थकों की बैठक लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। वहीं 21 अक्टूबर को भाजपा पार्षद अभिषेक खरे ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म खरीदा था। उनके नामांकन फार्म खरीदने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ