Banner

भानु ठाकुर ने किया चुनाव में बड़ा पलटाव, कांग्रेस से हुए बीजेपी में शामिल

Bundelkhand news


Datiya: मध्य प्रदेश (Bundelkhand) में पसंद की विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर नाराज नेता के बागी होने का सिलसिला भी जारी है। हालिया घटनाक्रम में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में भानु ठाकुर का भी नाम शामिल हो गया है। जानकारों की माने तो वो दतिया के भांडेर से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। 

मध्य प्रदेश के चुनावी रण में उठापटक का दौर जारी है। मतदान की तारीखों के एलान के साथ जहां सियासी सरगर्मी बढ़ी है, वहां पसंद की विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर नाराज नेता के बागी होने का सिलसिला भी जारी है। हालिया घटनाक्रम में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में भानु ठाकुर का भी नाम शामिल हो गया है। जानकारों की माने तो वो दतिया के भांडेर से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।

टिकट न मिला तो दिया इस्तीफा

दरअसल, कांग्रेस ने प्रदेश की भांडेर विधानसभा सीट से फूल सिंह बरैया के नाम पर मुहर लगाई थी। जिससे नाराज होकर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रहे भानू ठाकुर ने दो पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ