पीएम मोदी के हाथों से अयोध्या मस्जिद की आधारशिला की अपील
UP News: अयोध्या में बन रही नई मस्जिद की आधारशिला (Bundelkhand) पीएम मोदी के हाथों से रखवाने की अपील की जा रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या आ रहे पीएम से मुस्लिमों ने अपील करते हुए कहा है कि अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की भी नींव पीएम मोदी ही रखें।
मुख्तार अंसारी के कुल दो गैंगस्टर केसों में आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। कपिल देव सिंह हत्याकांड से जुड़े एक मामले में कोर्ट फैसला देगी। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में दोनों केसों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। दोनों केसों में कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल में बंद मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मस्जिद की भी नींव रखें मोदी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या आ रहे पीएम से मुस्लिमों की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या (Bundelkhand) के राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दिन भगवान राम की मूर्ति मंदिर के अंदर रखी जाएगी। अयोध्या दौरे से पहले मुसलमानों ने प्रधानमंत्री से नई मस्जिद की आधारशिला रखने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ