झांसी। बुंदेलखंड में पांच साल में 1900 से ज्यादा मुंह कैंसर के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, साढ़े नौ सौ लोग फेफड़ों के कैंसर की चपेट में आए हैं। ये आंकड़े महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से सामने आए हैं। ज्यादातर मरीजों को तंबाकू या इससे संबंधित पदार्थों का सेवन करने की वजह से मुंह और फेफड़े का कैंसर हुआ है।
पांच सालों में मिले मरीज -
वर्ष कैंसर रोगी
2018 998
2019 1023
2020 1300
2021 481
2022 962
कैंसर के खतरे से ऐसे बच सकते -
- तंबाकू, धूम्रपान का सेवन न करें।
- बहुत अधिक तनाव न लें।
- नियमित योग, व्यायाम करें।
- फलों, सब्जियों समेत संतुलित आहार लें।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ