Banner

हमीरपुर बेरोजगार के लिए खुशखबरी!

हमीरपुर। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास रोजगार हासिल करने का सुनहरा मौका है। इसके लिए 30 जून को आपको जिला सेवायोजन कार्यालय हमीरपुर पहुंचना होगा। मेले में तीन कंपनियां आएंगी जिनमें साक्षात्कार के बाद आठ से लेकर 15,500 की नौकरी पा सकते हैं।


                                         


सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि निदेशालय प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निर्देश पर 30 जून को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में शामिल होेने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपना पंजीयन आई.डी एवं पासवर्ड के आधार पर संबंधित कंपनी में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक मूल प्रमाणपत्रों व फोटो सहित उक्त तिथि व समय पर मेले में प्रतिभाग करते हुए इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। किसी कारणवश ऑनलाइन न कर पाने की स्थिति में आप सीधे भी प्रतिभाग कर सकते हैं।


कंपनी- ब्राइटफ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बलस एण्ड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ।
- पद का नाम- एरिया ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर (पुरूष, महिला, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, खिलाड़ी)
-आयु- 22 से 45 वर्ष
-योग्यता - स्नातक
- वेतन- 15500/-


---------------------------


-कंपनी -पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ।
-पद का नाम- वेलनेस एडवाइजर (पुरुष, महिला)
-आयु 18 से 25 वर्ष ।
- योग्यता- हाईस्कूल।
वेतन- 8000/-


-----------------------


-कंपनी- जेपीपीवाई मैनेजमेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ।
-पद का नाम- सुपरवाइजर, स्टोर कीपर (पुरूष, महिला)
-आयु 18 से 40 वर्ष।
- योग्यता - स्नातक।
- वेतन- 12670/-

SOURCE: AMAR UJALA 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ