हमीरपुर। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास रोजगार हासिल करने का सुनहरा मौका है। इसके लिए 30 जून को आपको जिला सेवायोजन कार्यालय हमीरपुर पहुंचना होगा। मेले में तीन कंपनियां आएंगी जिनमें साक्षात्कार के बाद आठ से लेकर 15,500 की नौकरी पा सकते हैं।
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि निदेशालय प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निर्देश पर 30 जून को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में शामिल होेने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपना पंजीयन आई.डी एवं पासवर्ड के आधार पर संबंधित कंपनी में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक मूल प्रमाणपत्रों व फोटो सहित उक्त तिथि व समय पर मेले में प्रतिभाग करते हुए इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। किसी कारणवश ऑनलाइन न कर पाने की स्थिति में आप सीधे भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
SOURCE: AMAR UJALA
0 टिप्पणियाँ