Banner

501 कन्याओं की होगी विंटेज कारों में विदाई

 झांसी : संघर्ष सेवा समिति अपने कार्यों को लेकर लगातार जिले व आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। समिति ने कई समाज सेवा के कार्यों को धरातल पर उतारकर बुंदेलखंड में एक नया इतिहास रचा है। संघर्ष सेवा समिति आगामी दिसंबर व जनवरी माह में सनातन रीति रिवाज से 501 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें देश-विदेश के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, बॉलीवुड कलाकार एवं अनेक धर्मगुरु भाग लेंगे।


इस कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद विदेश से लग्जरी गाड़ियां मंगवाकर भारत में बेचने वाली कंपनी कश्यप मोटर्स के मालिक आनंद कश्यप संघर्ष सेवा समिति के दफ्तर पहुंचे। वे और उनके पूर्वज 1957 से दिल्ली के राजेंद्र नगर में गुरुकुल परंपरा पर आधारित एक स्कूल चला रहे हैं। साल 1986 में आनंद कश्यप भारत आए और इस प्रथा को आगे बढ़ाया और लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचकर संस्था के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी से आगामी सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की और कार्यक्रम में पांच विंटेज कार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


इन कारों में
सरदार वल्लभभाई पटेल की कार शेवरले फ्लीट मास्टर 1947, क्वीन विक्टोरिया की कार जगुआर डेमलर लिमोजिन 1969, प्यूजो 403 1956, गोवा के अंतिम पुर्तगाली गवर्नर की ओल्ड्स मोबाइल 1947 कार शामिल होगी। इसके अलावा अन्य सहयोग का भी आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य संपूर्ण सनातन धर्म का कार्य है। डॉ. संदीप सरावगी द्वारा की गई पहल। हम सब मिलकर इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करें। इस अवसर पर पूजा रायकवार, प्रमेंद्र सिंह, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, राजेंद्र चतुर्वेदी, सुरेंद्र पाल, प्रीति माहौर, भूपेंद्र यादव व लाल सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


साभार : इंडिया पब्लिक खबर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ