झांसी : संघर्ष सेवा समिति अपने कार्यों को लेकर लगातार जिले व आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। समिति ने कई समाज सेवा के कार्यों को धरातल पर उतारकर बुंदेलखंड में एक नया इतिहास रचा है। संघर्ष सेवा समिति आगामी दिसंबर व जनवरी माह में सनातन रीति रिवाज से 501 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें देश-विदेश के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, बॉलीवुड कलाकार एवं अनेक धर्मगुरु भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद विदेश से लग्जरी गाड़ियां मंगवाकर भारत में बेचने वाली कंपनी कश्यप मोटर्स के मालिक आनंद कश्यप संघर्ष सेवा समिति के दफ्तर पहुंचे। वे और उनके पूर्वज 1957 से दिल्ली के राजेंद्र नगर में गुरुकुल परंपरा पर आधारित एक स्कूल चला रहे हैं। साल 1986 में आनंद कश्यप भारत आए और इस प्रथा को आगे बढ़ाया और लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचकर संस्था के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी से आगामी सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की और कार्यक्रम में पांच विंटेज कार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ