महोबा में 22 उम्मीदवारों ने करवाया अपना नामांकन

महोबा। जिला सहकारी बैंक की प्रबंध कमेटी के सदस्यों, सभापति, उपसभापति और अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधि पद के चुनाव को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे।

                             

राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 22 जून को जिला सहकारी बैंक की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा जबकि 23 जून को सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव होगा।

 तहसील कार्यालय में सुबह दस से शाम चार बजे तक नामांकन किए गए। नामांकन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवार अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचे। उम्मीदवारों ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए अपना नामांकन किया। एसडीएम सदर अरुण दीक्षित की मौजूदगी में 22 दावेदारों ने अपने नामांकन किए। सहायक निर्वाचन अधिकारी और नायब तहसीलदार धनराज कुमार ने बताया कि 14 पदों के सापेक्ष 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं। नामांकन प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी।

Source: Amar Ujala 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ