चौमुख नाथ मंदिर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सालेहा के पास नचना कुठार गाव के पास है ये शिवली "चौमुखनाथ " लगभग सातवीं आठवीं शताब्दी में प्रतिहार राजवंशों के शासनकाल में बना चौमुखनाथ मंदिर भारत का एकमात्र ऐसा शिवलिंग है जिसमें भोलेनाथ के चार अलग अलग चेहरों को शिवलिंग पर उकेरा गया हो! इसी मंदिर परिसर में ही गुप्त काल का पार्वती मंदिर भी है जो अपनी प्राचीन वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्द है!
चौमुखनाथ मंदिर पन्ना जिले के सलेहा में स्थित है भोलेनाथ की दुर्लभ चतुर्भुज प्रतिमा, 5वीं सदी का बताया जा रहा मंदिर। एक ही मूर्ति में दूल्हा, अर्धनारीश्वर और समाधि में लीन शिव के होते हैं दर्शन वैसे तो अपनी-अपनी जगह सभी शिव मंदिरों का महत्व है लेकिन सलेहा क्षेत्र के नचने का चौमुख नाथ महादेव मंदिर का इतिहास ही अनोखा है। कहते है अति प्राचीन इस मंदिर में भगवान शिव के चार मुख वाली प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा का हर मुख अलग-अलग रूप वाला है। इस मंदिर के नीचे आज भी मौजूद है चमत्कारी मणि, एक रात में बना था देवतालाब का शिव मंदिर
#panna #indiantemples #bundelkhandtroopel
0 टिप्पणियाँ