ललितपुर। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में बुधवार को हुई दोनों पालियों में 28380 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 26937 छात्र शामिल हुए और 1443 अनुपस्थित रहे। परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
बुधवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय का पेपर 54 परीक्षा केंद्रों पर हुआ। परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पेपर देने आने वाले छात्र-छात्राओं की गहन तलाशी ली गई और अनुचित सामग्री तलाशी गई। इसके साथ शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हो इसके लिए केंद्रों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।
सुबह की पाली में हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 20367 छात्रों के सापेक्ष 19267 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 1100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में इंटरमीडिएट के अर्थशास्त्र का पेपर 39 परीक्षा केंद्रों और भौतिक विज्ञान विषय का पेपर 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ। जिसमें अर्थशास्त्र विषय में पंजीकृत 3713 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3523 परीक्षार्थी शामिल हुए और 190 अनुपस्थित रहे। वहीं भौतिक विज्ञान विषय के पेपर में पंजीकृत 4300 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4147 परीक्षार्थी शामिल हुए और 153 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार से बुधवार को सुबह और दोपहर की पाली में हुई परीक्षा में कुल 28380 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 26937 छात्र शामिल हुए और 1443 अनुपस्थित रहे। परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेेट सहित सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। जनपद में अब तक हुई बोर्ड परीक्षा में कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया है और परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई है।
0 टिप्पणियाँ