उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में उत्तर - प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन के क्रम में आज चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय बांदा के कलेकट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर.पी.सिंह ने सम्बोधित करते हुए उद्यमियों, निवेषकों से कहा कि उद्यमी बुन्देलखण्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करते हुए अपने उद्योग स्थापित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उद्योग का अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है।
सभी छोटे-बडे निवेश कर उद्योग स्थापित करने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास हेतु काफी बडी धनराशि में प्रदेश स्तर पर एओयू उद्यमियों द्वारा दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद बांदा में भी 112 एओयू कुल 9972.77 करोड़ के हस्ताक्षरित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा मोटे अनाज को बढावा दिये जाने हेतु जोर दिया जा रहा है।
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मोटे अनाज के जीन्स का उत्पादन काफी मात्रा में होता है। यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिससे कि इस क्षेत्र में मोटे अनाज के उत्पादन को बढाकर और अधिक लाभ लोंगो को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पर्यटन, मेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में निवेश कर कार्य करने की काफी सम्भावनायें उपलब्ध हैं। उन्होंन उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वह अपने विभिन्न नवीन उद्योग स्थापित करें एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु हर सम्भव सहयोग जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में गत माह इनवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न उद्यमियों द्वारा डेरी, रियल स्टेट, पर्यटन, शिक्षा, मेडिकल क्षेत्र सहित अन्य उद्योग स्थापित करने हेतु कुल 121 इंटेंट विभिन्न प्रकार के प्राप्त हुए थे, जिनमें कुल 9972.77 करोड़ धनराशि के एओयू हस्ताक्षरित किये गये थे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में पर्यटन क्षेत्र को बढावा देने हेतु असीम सम्भावनायें हैं, इसके साथ ही प्राकृतिक/आर्गेनिक खेती, इकोटूरिज्म, डेरी, रियल स्टेट, पर्यटन, शिक्षा, मेडिकल क्षेत्र, फूड प्रोसेसिंग आदि क्षेत्रों में भी उद्यमी निवेश कर उद्योग स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि उनके द्वारा दिये गये निवेश के प्रस्तावों को शीघ्र धरातल पर स्थापित कर जनपद के विकास में सहयोग करें।
इस कार्यक्रम में जनपद के जन-प्रतिनिधियों, निवेशकों, उद्यमियों, स्नातक एवं परास्नातक स्तर के अन्तिम वर्ष के छात्र - छात्राओं, विभागीय अधिकारियों एवं सम्मानित नागरिकों ने प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में अधिकाधिक निवेश प्रस्ताव आकर्षित करते हुए जनपद में उद्यम स्थापना को एक सकारात्मक वातावरण तैयार करते हुए उद्यमियों को स्वरोजगार के अवसर सृजित करने हेतु प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन सत्र का सजीव प्रसारण किया गया।
सजीव प्रसारण कार्यक्रम के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, डॉ. मनोज शिवहरे, अध्यक्ष जिला औद्योगिक विकास संगठन, बांदा, श्यामजी निगम, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास समिति बांदा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, लवलेश सिंह का प्रेरक उद्बोधन हुआ। उन्होने बताया कि अब तक जनपद में कुल 121 इण्टेंट विभिन्न क्षेत्रों में भरे गये हैं जिनमें 112 एमओयू कुल 9972.77 करोड़ के हस्ताक्षरित हो चुके हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी निवेशकों का सॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी ( नमामि गंगे) बांदा, संजीव सिंह बघेल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बांदा, गुरूदेव, उपायुक्त उद्योग बांदा, मनोज जैन, महामंत्री उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल बांदा, डॉ. मनोज शिवहरे, अध्यक्ष जिला औद्योगिक संगठन बांदा, श्यामजी निगम एवं अध्यक्ष बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास समिति सहित जनपद के विभागीय अधिकारीगण, प्रमुख उद्यमी/निवेशक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री डॉ. धीरज सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ