Banner

MP News: वीडियो कॉल में अनजान लड़की ने अश्लील हरकतें कर बनाया वीडियो, धमकी देकर 11 लाख लूटे

 अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल करने की धमकी देकर (सेक्सटॉर्सन) लोगो से रूपये ऐंठने वाले अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के 02 सक्रिय सदस्य पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। मामले में गिरफ्तार हुए आरोपितों के खिलाफ गुनौर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें अनस मेव पिता अफजल मेव 25 साल निवासी मिरचुनी थाना टपूकडा तहसील तिजारा जिला अलवर राजस्थान, यूसफ खान पिता अस्पाक खान 21 साल निवासी ग्राम उटाबड तहसील हथीन थाना उटावड जिला पलबल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया मामले के चारों ओर फरार आरोपियों में साजिद पिता सूबेदार खान निवासी कान्हौर थाना पहारी जिला भरतपुर राजस्थान, राशिद पिता सूबेदार खान निवासी कान्हौर थाना पहारी जिला भरतपुर राजस्थान, मुस्तफा खान निवासी खेङली मन्ना थाना पहारी जिला भरतपुर राजस्थान की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपित के कब्जे से, पुलिस को 02 मोबाइल, 01 ए.टी.एम. कार्ड, 01 लैपटॉप एवं 15 हजार नगदी जप्त की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ