Banner

Mahoba Murder: पति की हैवानियत! पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, न प्रताड़ित करने की बात कहकर लाया था घर

 Mahoba Murder: पति की हैवानियत! पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, न प्रताड़ित करने की बात कहकर लाया था घर

श्रीनगर थाना क्षेत्र में पत्नी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या के मामले में आरोपी पति पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी को आठ दिन पहले ही मायके से न प्रताड़ित करने की बात कहकर लाया था।



महोबा जिले में थाना श्रीनगर के सिजवाहा गांव में पत्नी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या किए जाने के मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पति आठ दिन पहले ही पत्नी को मायके से लाया था।

घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। सिजवाहा गांव निवासी वीरू राही ने सोमवार की दोपहर अपनी पत्नी रिंकी की गले में कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था।

शराब के नशे में पत्नी से आएदिन विवाद करने और रुपये न देने पर घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी। देर रात पहुंची मृतका की मां नत्थीदेवी निवासी बिरौना, मध्यप्रदेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने पुत्री रिंकी की शादी दो वर्ष पहले वीरू के साथ की थी।

मारपीट से आहत होकर गई थी मायके

शादी के समय भरपूर दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से पति एक लाख रुपये की और मांग कर रहा था। न देने पर मारपीट करता था। तीन माह पहले रिंकी मारपीट से आहट होकर मायके आ गई थी लेकिन आठ दिन पहले वीरू किसी भी प्रकार से प्रताड़ित न करने की बात कहकर रिंकी को ले आया था।

विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से मारा

सोमवार को शराब के नशे में उसने कुल्हाड़ी मारकर रिंकी की हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी वीरू के खिलाफ दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी थानाध्यक्ष शिवस्वरूप का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

शराब के लिए पैसे न देने पर हुआ था विवाद

बता दें कि सिजवाहा गांव में शराब के लिए रुपये न देने पर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।

दो साल पहले हुई थी शादी

सिजवाहा गांव निवासी वीरू राही की शादी मध्यप्रदेश के राजनगर थाना क्षेत्र के बिजौना गांव निवासी रिंकी (21) के साथ दो साल पहले हुई थी। आए दिन पति के शराब पीकर घर पहुंचने पर विवाद होता था। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वीरू नशे की हालत में घर पहुंचा और शराब के लिए रुपये मांगने लगा।

घटना के बाद आरोपी फरार

पत्नी ने रुपये देने से मना किया, तो आक्रोशित पति ने रिंकी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गले में एक के बाद एक कई प्रहार करने से रिंकी की मौके पर मौत हो गई। इसी दौरान छह माह के नाती को लेकर घर पहुंची मां ने घटना देखी, तो उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को देने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ