Banner

Jalaun News: सामूहिक शादी समारोह में 13 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

 कालपी। नगर के ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के प्रांगण में सामूहिक विवाह समारोह हुआ। समारोह में 13 जोड़े एक-दूजे के हुए। विदाई में नवदंपतियों को गृहस्थी के काम आने वाली सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई।



दहेज प्रथा को रोकने के लिए सर्व जातीय समूह कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन ठक्कर बापा इंटर कॉलेज में कराया गया। मंडप में आचार्यों ने जोड़ों को बंधन के सात फेरे मंत्रोच्चारण के साथ कराए। इसके पहले धूमधाम से वर-वधू का जयमाला कार्यक्रम हुआ। सभी के रिश्तेदारों के साथ आयोजकों ने भी नवदंपती को बधाई दी।

आयोजक पंडित मनीष राणा, अंकित गुप्ता, अमन शर्मा, कमलजीत, दिनेश केवट, राजू कश्यप ने बताया कि 51 जोड़ों ने समारोह में विवाह के लिए पंजीकरण कराया था लेकिन, मौसम खराब होने से कार्यक्रम को सीमित करना पड़ा। वर एवं कन्या पक्ष से आए परिजनों बुंदेली मंगल गीत गाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ