Banner

Hamirpur News: साढ़े तीन लाख के गहने लेकर रफूचक्कर

 मौदहा। ठग गहने साफ करने के नाम पर साढ़े तीन लाख कीमत के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए।



वार्ड नंबर 19 बड़ा चौराहा निवासी रामलखन अहिरवार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सोमवार दोपहर करीब 11 बजे जब वह बाजार गया था। तभी दो ठग गहनों की सफाई करने की बात कहकर उसके घर में आ गए। बताया कि उसकी पत्नी को अपनी बातों में फंसा लिया। बताया कि पहले पत्नी ने चांदी के गहने साफ कराए, जो दोनों ठगों ने साफ करके दे दिए। उसके बाद उक्त ठगों ने सोने के गहने साफ करने के लिए मंगाए। बताया कि पत्नी का ध्यान दूसरी ओर जाते ही दोनों ठग गहने लेकर रफूचक्कर हो गए। सारी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाल हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ