Banner

Hamirpur News: राठ कोतवाल, एसएसआई व दो सिपाही निलंबित

 राठ। बांदा जनपद की पुलिस ने मंगलवार को दबिश देकर अवैध गुटखा फैक्टरी पकड़ी थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। इसके बाद डीआईजी के आदेश पर एसपी ने राठ कोतवाल, एसएसआई व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच सीओ पीके सिंह को सौंपी है।


नगर में जुआ, शराब, बालू व गुटखा का अवैध कारोबार चरम पर है। इनके संचालन में स्थानीय पुलिस पर इन अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं। इन आरोपों को मंगलवार को साबित किया बांदा पुलिस ने। डीआईजी के निर्देश पर बांदा पुलिस ने चिल्ली गांव में दबिश देकर अवैध गुटखा फैक्टरी पकड़ी थी। वहीं बांदा के पैनाली थाना पुलिस ने राठ नहर बाईपास पर दबिश दी थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। विधायक मनीषा अनुरागी ने भी स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि कार्यों में शिथिलता बरतने पर राठ कोतवाल तारा सिंह पटेल, एसएसआई पंधारी सरोज व बीट सिपाही आशीष मिश्रा और शिवेंद्र को निलंबित किया गया है। मामले की जांच सीओ राठ को सौंपी। उन्हें सात दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ