Datia news: भांडेर. नईदुनिया न्यूज। भांडेर-दतिया मार्ग टोल से पहले निकली पारीछा बसवाहा नहर में शनिवार शाम दो आदिवासी नाबालिग किशोर बादल आदिवासी पुत्र रामसिंह 8 वर्ष तथा पंकज आदिवासी पुत्र फूलसिंह 10 वर्ष के बह गए। घटना की जानकारी सबसे पहले दुरसड़ा पुलिस को आसपास के लोगों ने दी। इसके बाद थाना प्रभारी दुरसड़ा अमर सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे। चूंकि घटना भांडेर थाना क्षेत्र में घटित हुई थी। ऐसे में उन्होंने एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव और थाना प्रभारी भांडेर शशिकुमार को घटना से अवगत कराया।
कहा गया है पानी रोकने को
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भांडेर शशिकुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और तलाश शुरू की। नहर में पानी अधिक होने से तलाश अभियान में आ रही दिक्कतों के बाद राजघाट नहर से संबंधित एसडीओ को सूचना देते हुए नहर में छोड़े जा रहे पानी को रोकने को कहा गया। रात्रि 8 बजे घटना स्थल से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भांडेर शशिकुमार ने बताया कि नहर में पानी कम होने लगा है। पानी के बहाव की दिशा में आगे जाल भी लगवा दिया गया है। अंधेरा होने के कारण वहां रेस्क्यू कार्य में परेशानी आ रही थी। बचाव दल रविवार सुबह फिर से अपना रेस्क्यू चलाएगा। नहर में बहे दोनों किशोरों के स्वजन भांडेर अनुभाग के तातारपुर में फसल कटाई कार्य के लिए आए थे। शनिवार को यह लोग नहर के पास नहाने-धोने में लगे हुए थे। इसी दरम्यान यह हादसा हुआ।
0 टिप्पणियाँ