भाजपा की विकास यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है। दतिया की विकास यात्रा में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हो रहे हैं और उनका जगह जगह स्वागत हो रहा है। इसी क्रम में भाजपा की विकास यात्रा महेबा गांव में पहुंची तो गृहमंत्री का स्वागत जेसीबी मशीनों से अनौखे ढंग से स्वागत किया गया। इस स्वागत का वीडियो भी वायरल हो गया। सभी जगह यह स्वागत चर्चा का विषय बना हुआ है।
विकास यात्रा के दौरान गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा महेबा गांव में पहुंचे। यहां पर दो जेसीबी मशीनाें पर एक बहुत बड़ी माला लगाई गई थी। इस माला को पहनने के लिए गृहमंत्री डा मिश्रा अपने साथ भाजपा नेताओं को लेकर तीसरी जेसीबी के आगे के हिस्से पर खड़े हुए थे। तीसरी जेसीबी से उन्हें उपर उठाया। इसके बाद दो जेसीबी में बंधी हुई माला को उन्हें पहनाया गया और उनका स्वागत किया गया।
जिस तरह से गृहमंत्री का स्वागत जेसीबी मशीनों से माला पहनाकर स्वागत किया गया तो उसका वायरल भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ