Banner

Chitrkoot News : बुंदेलखंड में किसानों को अन्ना गोवंश से मिली निजात, जानें कैसे बनी बात?

 चित्रकूट. अन्ना गोवंश से बुंदेलखंड के चित्रकूट में किसानों को भारी समस्या होती थी. दरअसल अन्ना गोवंश किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दिया करते थे. इसके बाद किसानों ने जिला प्रशासन को एक लिखित शिकायत दी. इसके बाद प्रशासन ने ग्राम प्रधानों को आदेश दिया. आदेश देने के बाद सभी गोवंश को गौशालाओं में कैद कर दिया गया है. अन्ना गोवंश के गौशालाओं में कैद होने के बाद किसानों की चिंता कम हो गई है.



किसानों का कहना है कि जब अन्ना गोवंश आवारा थे, तब हम लोगों की एक भी फसल नहीं बचती थी. इससे हम लोग काफी चिंतित रहते थे, लेकिन प्रशासन और गांव के प्रधान ने जिस प्रकार से अन्ना गोवंश को गौशालाओं में कैद कर दिया है, इससे हम लोग काफी खुश हैं. अब गोवंश से किसी प्रकार की दिक्कत हम लोगों को नहीं हो रही है. प्रशासन का यह काम काबिले तारीफ है.

जिले के सभी ब्‍लॉकों को दिए गए सख्त निर्देश

चित्रकूट में अन्ना पशुओं को कैद करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे तरीके से सभी ब्लॉकों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर रखा है. ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानों को इस कार्य को सौंपा है. इसके बाद सभी अन्ना गोवंश को गौशालाओं बनाकर कैद कर दिया जा रहा है. अब जिले में अन्ना गोवंश देखने को नहीं मिल रहे हैं. इससे किसानों की फसलें बच रही हैं और किसान काफी खुश नजर रहे हैं. वहीं, प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ