चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट में एक छात्रा ने अपने शादी के 3 दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस वजह से खुशी के माहौल में मातम पसर गया. मामला राजापुर थाना क्षेत्र के तीरघुमाई गंगू गांव का है. गांव की डायट की प्रशिक्षु घर में फांसी के फंदे पर झूल गई. घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतका की शादी तय हो चुकी थी. जबकि मंगलवार को उसका तिलक का कार्यक्रम था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कराया.
जानकारी मुताबिक, तीरघुमाई निवासी मनोरमा त्रिपाठी (24) पुत्री रमाकांत बीएड करने के बाद डायट शिवरामपुर में शिक्षिका का प्रशिक्षण ले रही थी. इसके अलावा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती भी थी. मनोरमा दो भाईयों के बीच परिवार में अकेली बहन थी. मनोरमा के पिता ने बताया कि मंगलवार को उसका तिलक चढ़ाने जाना था. रविवार की शाम को परिजन शादी की तैयारी में थे. घर में सिर्फ उसकी मां और पुत्री थी. इसी बीच उसने कमरे में जाकर पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली.
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
वहीं, पुलिस को जैसे ही खुदकुशी की सूचना थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, जब पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिली गई तो पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है
0 टिप्पणियाँ