ललितपुर। जनपद में पीएमश्री योजना में चयनित 20 परिषदीय विद्यालयों में भौतिक अवस्थापना सुविधाओं को उच्चीकृत किया जाएगा। इन विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार दो करोड़ रुपये से सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। विद्यालयों में कंप्यूटर व विज्ञान की लैब बनाई जाएगी। केंद्र सरकार ने परिषदीय विद्यालयों की भौतिक अवस्थापना सुविधाओं को उच्चीकृत करने के लिए पीएमश्री योजना चलाई है। इसमें विद्यालय का चयन तय मानकों के आधार पर किया गया है। प्रत्येक चयनित विद्यालय में विभिन्न जरूरी निर्माण और अन्य कार्यों पर दो करोड़ रुपये खर्च किए जाने है। योजना में जिले के 368 विद्यालयों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 343 विद्यालयों ने आवेदन किया। आवेदनों के सत्यापन के बाद दस विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें बार व जखौरा से एक-एक विद्यालय व तालबेहट, बिरधा, महरौनी, मड़ावरा ब्लॉक से दो-दो विद्यालयों का चयन किया गया है। बीएसए रामप्रवेश ने बताया कि जनपद के 10 परिषदीय विद्यालयों का चयन पीएमश्री में हुआ है। इन विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार कार्य कराए जाएंगे। बेहतर विद्यालय बनाया जाएगा।
- कंप्यूटर लैब
- विज्ञान लैब
- बच्चों के लिए खाने की मेज
- शौचालयों का उच्चीकरण
- कक्षों का निर्माण समेत अन्य कार्य
इन परिषदीय विद्यालयों का हुआ चयन
ब्लॉक - विद्यालय का नाम
बार - जूनियर हाईस्कूल डंगराना कंपोजिट
जखौरा - जूनियर हाईस्कूल मैनवारा कंपोजिट
बिरधा - जूनियर हाईस्कूल बालाबेहट कंपोजिट
बिरधा - जूनियर हाईस्कूल जेरोन कंपोजिट
मडावरा - जूनियर हाईस्कूल बम्हौरीकलां कंपोजिट
मडावरा - जूनियर हाईस्कूल झरावटा कंपोजिट
महरौनी - जूनियर हाईस्कूल गुंदरापुर कंपोजिट
महरौनी - जूनियर हाईस्कूल पडवां कंपोजिट
तालबेहट - जूनियर हाईस्कूल बादीवर कंपोजिट
तालबेहट - प्राईमरी स्कूल बम्हौरीसर
0 टिप्पणियाँ