Banner

एक ही जेल में विधायक और पत्नी: रातभर करवटें बदलती रही निखत, अंडा करी और दो बार चाय मांगी, ऐसे गुजरी पहली रात

 एक ही जेल में विधायक और पत्नी: रातभर करवटें बदलती रही निखत, अंडा करी और दो बार चाय मांगी, ऐसे गुजरी पहली रात

चित्रकूट जिले में जेल नियमों का उल्लघंन व कई अन्य गंभीर धाराओं में नामजद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो की जेल में पहली रात उलझन भरी रही। बताया गया कि रात में उसे नींद नहीं आई। दो बार चाय मांगी और खाने में अंडे की सब्जी खाई।



रविवार की सुबह देर से बैरक से निकली। बंदियों की गिनती के दौरान वह मौजूद रही। उसे महिला बैरक में अलग रखा गया है। दोपहर को सभी बंदियों की तरह बैरक में खाना खाया। दोनों पक्षों के बयानों की सुनवाई के बाद जज ने पांच दिन 16 फरवरी तक के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया।

निखत बानो और उनके चालक नियाज को पांच दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर चित्रकूट जेल ही भेजा गया है। इसके बाद केस की सुनवाई लखनऊ के कोर्ट में होगी। ऐसे में पहले से चित्रकूट जेल में बंद विधायक व उसकी पत्नी एक ही जेल में रहेंगे।

लखनऊ कोर्ट में होगी सुनवाई

गौरतलब है कि इसी जेल में विधायक की पत्नी को नियमों के विपरीत मिलने आने पर पकड़ा गया है। इस मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा भी लगी है। इसकी सुनवाई की कोर्ट चित्रकूट में नहीं है।

ऐसे में इनकी सुनवाई लखनऊ कोर्ट में होगी। उधर, कोर्ट के बाहर आने पर निखत बानो के अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने शासन प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ कोर्ट से हमें जरूर न्याय मिलेगा।

बता दें कि चित्रकूट जिले में जेल नियमों का उल्लघंन और कई अन्य गंभीर धाराओं में नामजद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो और चालक नियाज को पांच दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर चित्रकूट जेल ही भेजा गया है। इसके बाद केस की सुनवाई लखनऊ के कोर्ट में होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ