बीना. स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर शेड नहीं होने के कारण यात्रियों को अभी भी धूप में ही ट्रेन आने का इंतजार करना पड़ता है। इस शेड का निर्माण सात साल पहले कराया गया था, जिसपर आज भी एक छोटा शेड ही है और लोगों को धूप से बचने के लिए छांव वाली जगह की तलाश करनी पड़ती है। स्टेशन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर वह ट्रेन आने तक बुकिंग ऑफिस में रुकते हैं या फिर धूप में ही खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है।
तेज धूप में शेड नहीं होने से यात्रियों को असुविधा होती है और बारिश के दिनों में भी लोगों को परेशान होना पड़ता है। प्लेटफॉर्म की लंबाई करीब 700 मीटर है, जबकि एक शेड करीब चालीस फीट व बाकी के शेड पांच से सात फीट के हैं, जिससे पूरी ट्रेन के कोच धूप में ही रहते हैं। रेलवे स्टेशन पर 175 से ज्यादा टे्रन का स्टापेज है, जिनमें से करीब बारह ट्रेन इसी प्लेटफॉर्म पर आती हैं।
बड़े जंक्शन में से है एक
बीना जंक्शन देश के बड़े जंक्शन में से एक है, जहां पर देशभर से यात्रियों का आना-जाना रहता है, इसलिए यहां जरूरी है कि यात्रियों को हरसंभव जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ता है। अभी से गर्मी का एहसास होने लगा है और आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी, तब यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
सागर जाने वाली अधिकांश ट्रेन आती हैं इस प्लेटफॉर्म पर
एक नंबर प्लेटफॉर्म पर अधिकांश ट्रेन सागर से भोपाल की ओर जाने वाली आती है, यहां पर लोकल की यात्रा करने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है, इसलिए यहां शेड की जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ