Banner

एकलव्य विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव गूंज का हुआ शुभारंभ:स्वस्थ तन में स्वस्थ मन बसता है: प्रोफेसर पवन कुमार जैन

 एकलव्य विश्वविद्यालय परिसर में कुलाधिपति डाॅ. सुधा मलैया, पूजा मलैया, रति मलैया के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय युवा महोत्सव हुआ। मुख्य अतिथि रिया जैन रहीं। कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा की उपस्थिति रही। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि काॅलेज का जीवन ही हमारा आगामी जीवन निर्धारित करता है।



इसलिए हमें इस दौर में संभलकर रहना होगा और अपने विकास पर पूरा ध्यान देना होगा। जैन ने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन बसता है। इसलिए हमें खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। एनसीसी अधिकारी राकेश कुर्मी के मार्ग निर्देशन में छात्रों ने मार्च पास्ट निकाला।

इसी कड़ी में विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रथम सत्र में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं में 150 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रसिद्ध संगीतज्ञ अजीत उज्जैनकर, अमित चौरसिया, रविन्द्र टांक तथा खेमचंद्र एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. स्वाति गौर की उपस्थिति में हुआ।

एकल शास्त्रीय गायन, वादन एवं समूह गीत प्रतियोगिता में 85 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हारमोनियम पर संगत ओंकार चौरसिया तथा तबले पर डॉ. प्रकाश मिश्रा ने की। डॉ. शमा खानम, डॉ. निधि असाटी तथा डॉ. प्रगति नागर, आयुष्मान जैन, ज्योति कुर्मी का सहयोग रहा। संचालन डॉ. पवन शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ