जालौन। बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की प्राइवेट स्लीपर बस की टक्कर से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी राजकुमार(28) बुधवार रात करीब साढे़ आठ बजे बाइक से रिश्तेदार के यहां शादी समारो़ह में शामिल होने के लिए नैनापुर जा रहे थे। इसी दौरान कन्हैयाधाम गेस्ट हाउस के पास पीछे से आई प्राइवेट स्लीपर बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजकुमार बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न पहने होने से सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी बबली बेहोश होकर गिर पड़ी। राजकुमार के माता-पिता की पहले ही निधन हो चुका है। राजकुमार के तीन वर्षीय पुत्र प्रियांशु है। वह मजदूरी करता था। ससुर शिवकुमार निवासी हरदोई राजा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
0 टिप्पणियाँ