बेलाताल (महोबा)। मनरेगा योजना के तहत गरीबों के यहां पशुशेड बनवाए जा रहे हैं। ब्लॉक जैतपुर की ग्राम पंचायत महेबा के प्रधान ने लाभार्थियों को योजना का लाभ न देकर पिता व चाचा के नाम पशुशेड बनवा दिए। गुरुवार को मनरेगा के उप श्रमायुक्त ने गांव पहुंच जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर प्रधान को कार्रवाई की चेतावनी दी।
प्रधान कट्टू अहिरवार ने अपने परिजनों को ही इस योजना का लाभ दे दिया। शिकायतों के आधार पर मनरेगा के उप श्रमायुक्त मिथलेश तिवारी ने गांव पहुंच सत्यापन किया। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस मौके पर तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रूपेश निगम भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ