हमीरपुर। जिले के प्रभारी और श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि रोहाइन नाला बाईपास पुल का निर्माण तय समय में पूरा कराया जाए। उन्होंने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल देखा। खाली चल रहे रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती का सवाल यह कहकर टाल दिया कि स्टाफ की जानकारी मांगी है। कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर बच्चों को खाना परोसा।
प्रभारी मंत्री ने गुरुवार को जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, एसएनसीयू वार्ड व ड्यूटी कक्ष सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। हमीरपुर-कालपी फोरलेन हाईवे पर 132.57 करोड़ की लागत से बन रहे रोहाइन नाला बाईपास पुल का स्थलीय निरीक्षण कर वर्ष 2024 तक हर हाल में पूरा किए जाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय सराय, कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा, पंचायत सचिवालय कनौटा में पौधारोपण, कुछेछा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक में कहा कि जनता समस्याओं का निस्तारण करें। बैठक में लिए गए निर्णयों को 15 दिवस के अंदर पूर्ण किया जाए।
इस मौके पर डीएम डॉ चंद्र भूषण, एसपी शुभम पटेल, सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेशचंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, निवर्तमान चेयरमैन कुलदीप निषाद, ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल मौजूद रहे।
भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में खेलकूद मैैदान संचालित न होने व कोचों की नियुक्तियां न होने के सवाल पर कहा कि कोरोना काल व आचार संहिता के चलते खेलकूद मैैदान समय से पूरे नहीं हो सके हैं। कहा कि जल्द ही रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद व अन्य समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ