इन दिनों मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले का Bageshwar Dham और पं. धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में हैं। रोजाना हजारों लोग बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए आ रहे हैं। आप भी इस पवित्र स्थान पर जाने की इच्छा कर रहे हैं तो आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। Bageshwar Dham जाने के लिए आपको सड़क, रेल मार्ग की सुविधा है। Bageshwar Dham में दर्शन, ट्रेन, बस रूट हम आपको बता रहे हैं।
Bageshwar Dham में भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है। छतरपुर जिले में खजुराहो-पन्ना रोड पर गंज नाम के छोटे से कस्बे से सड़क मार्ग के से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है। आप Bageshwar Dham सड़क मार्ग, ट्रेन या हवाई मार्ग से भी यहां पहुंच सकते हैं। Bageshwar Dham ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पास छतरपुर रेलवे स्टेशन और खजुराहो रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से आपको आटो, बस मिल जाएगी। छतरपुर रेलवे स्टेशन से Bageshwar Dham की दूरी 25 किलोमीटर है।Bageshwar Dham जाने में इतना होगा खर्च
दिल्ली से छतरपुर के लिए ट्रेन से स्लीपर क्लास का किराया 320 रुपये है। थर्ड एसी का किराया 800 रुपये तक है। इंदौर या भोपाल से भी छतरपुर के लिए ट्रेन सुविधा है। ट्रेन से छतरपुर का किराया 1000 रुपये से कम होगा। सार्वजनिक बस या कार के माध्यम से आप Bageshwar Dham जाएंगे तो इसका खर्च करीब 500 रुपये प्रति व्यक्ति हो सकता है। बांदा,झांसी, महोबा और चित्रकूट के लोग बहुत ही कम राशि खर्च कर Bageshwar Dham जा सकते हैं। यहां धाम से कुछ दूरी पर ही खजुराहो के विश्व प्रसिद्व मंदिर हैं। दर्शन के बाद यहां घूमने जा सकते हैं।
Bageshwar Dham में मंगलवार, शनिवार को ज्यादा भीड़
Bageshwar Dham का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है। आपको भगवान बालाजी से कुछ मांगना है या किसी समस्या का निवारण करना है तो यहां अर्जी लगानी होती है। धाम की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है कि आप घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं। Bageshwar Dham पहुंच कर भी अर्जी लगा सकते हैं। लाल कपड़े में पर्ची बांधकर नारियल के साथ अर्जी लगाई जाती है। अर्जी की पर्ची निकलने पर Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ