महोबा : आजादी के बाद पहली बार बुंदेलखंड के महोबा जिले के विजय सागर पक्षी विहार में यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. यह फेस्टिवल 1 फरवरी से 3 फरवरी तक चलेगा. इसमें पर्यटकों की मौजूदगी के अलावा वन्यजीव पर्यटन,प्रकृति संरक्षण जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके लिए वन विभाग विजय सागर पक्षी विहार को सजाने और संवारने में लगा हुआ है.
फेस्टिवल के उद्देश्य यहां पर टूरिज्म को बढ़ावा देना है और टेंट सिटी के माध्यम से आम लोगों को नेचर से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जंगल के बीच रहकर वहां की प्राकृतिक सौंदर्यता से रूबरू हो सकें. इसके अलावा टेंट सिटी में सैलानियों और अधिकारियों के रुकने को व्यवस्था भी की गई है. विजय सागर पक्षी विहार का विभागाध्यक्ष ममता संजय दुबे द्वारा निरीक्षण किया गया और नेचर बर्ड फेस्टिवल मनाने का प्रोग्राम रखा गया.
0 टिप्पणियाँ