Banner

Banda News: तीन मंजिला इमारत से चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने छलांग लगाई

 बांदा। जजी परिसर स्थित तीन मंजिल इमारत से छलांग लगाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना पर न्यायाधीश और जजी कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कालेज भेज दिया। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। परिजन भी कोई आरोप नहीं लगा रहे।



चित्रकूट जिले के बियावल गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (30) विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) की अदालत में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे उसने तीन मंजिला जजी भवन से नीचे छलांग लगा दी। जमीन में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कर्मी के कूदने की खबर पर जजी परिसर में मौजूद पुलिस पहुंच गई। न्यायाधीश और कर्मी भी जुट गए। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।

सेशन न्यायाधीश कार्यालय में तैनात नाजिर अखिलेश प्रकाश ने बताया कि भवन से कर्मी द्वारा छलांग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सेशन न्यायाधीश कमलेश कच्छल, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मोहम्मद कमरुज्जमां खान सहित कई न्यायाधीश घायल के इलाज को मेडिकल कॉलेज में हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए। न ही कारण बता पा रहे। प्रथम दृष्टया जांच में मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ