Banner

जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने हेतु प्रशिक्षण:दो जिले की जल सहेलियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

 परमार्थ समाज सेवी संस्था द्वारा जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए छतरपुर और निवाड़ी जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की 70 जल सहेलियों को प्रशिक्षित दिया जा रहा है। शहर के निजी होटल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री रहे।



इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, प्रियंका पांडे, परमार्थ संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मानवेंद्र सिंह और विषय विशेषज्ञ कल्पना चौरसिया शामिल रही। समाजसेवी प्रियंका पांडे ने जल संरक्षण पर आधारित गीत गाकर पानी बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर परमार संस्था के शंकर सिंह, मान सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ